Home » Blog » अमेरिका और कनाडा में भीषण गर्मी से मृतकों की संख्या बढ़ी

अमेरिका और कनाडा में भीषण गर्मी से मृतकों की संख्या बढ़ी

Bharat pandey

Email

summer.jpg

भरत पांडेय
वाशिंगटन /पोर्टलैंड (अमेरिका) – अमेरिका के ओरेगोन में लू के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई। देश के चिकित्सा विशेषज्ञ ने लू से मरने वाले लोगों की सूची जारी की और लू से 9 और लोगों की मौत की जानकारी दी। वहीं गवर्नर कैट ब्राउन ने भी एजेंसियों को यह अध्ययन करने का निर्देश दिया था कि ओरेगन गर्मी की आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार कैसे कर सकता है।
इसके अलावा 26 जून को ग्रामीण सेंट पॉल में एक नर्सरी में मजदूर के बेहोश होने और उसकी मृत्यु के बाद श्रमिकों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए आपातकालीन नियम भी बनाए गए। अमेरिका के ओरेगन, वॉशिंगटन, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में चल रही लू के कारण तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि इससे पूरे क्षेत्र में कई लोगों की मौत हुई है।
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में सैकड़ों लोगों की मौत हुई और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या सभी की मौत लू की वजह से हुई है। इस क्षेत्र में 25 जून को भयंकर गर्मी पड़नी शुरू हुई और उसके बाद कुछ इलाकों को थोड़ी राहत मिली।कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की मुख्य कोरोनर लीजा लैपोइंते ने बताया कि उनके कार्यालय को 25 जून और बुधवार के बीच कम से कम 486 लोगों की ‘अचानक और अप्रत्याशित मौत’ होने की सूचनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इनमें से कितनी मौतें लू की वजह से हुईं हैं , लेकिन गर्मी की वजह से ही ये मौतें होने की आशंका है।

About Bharat pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published.

*